प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वड़ोदरा लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में लोकसभा में रहेंगे.
मोदी का यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है. क्योंकि इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि वह वाराणसी सीट ही अपने पास रखेंगे, लेकिन अब सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वड़ोदरा सीट से वह अपने स्थान पर किसे उम्मीदवार बनाएंगे. मालूम हो कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वड़ोदरा और यूपी की वाराणसी सीटों से चुनाव लड़ा था. इन दोनों सीटों से मोदी की शानदार जीत हुई थी.
वड़ोदरा में मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को पांच लाख वोटों से पराजित किया था. वाराणासी से भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को मोदी ने हराया था.