scorecardresearch
 

गुजरात: पुल का एक हिस्सा ढहने से 30 फीट गहरा गड्ढा हुआ, रस्सी-सीढ़ी की मदद से निकलते हैं लोग

नर्मदा जिले के 13 गांवों को राजपिपला शहर से जोड़ने के लिए करजन नदी पर पुल बनाया गया था. इस पुल का निर्माण कार्य इतना घटिया किया गया है कि थोड़ी सी बारिश में एक हिस्सा नीचे से धंस गया है और पुल के एक हिस्से के छोड़ पर 30 फीट से भी बड़ा गड्ढा हो गया है.

Advertisement
X
नर्मदा जिले में पुल ढहने से लोग रस्सी और सीढ़ी के सहारे आवागमन कर रहे हैं.
नर्मदा जिले में पुल ढहने से लोग रस्सी और सीढ़ी के सहारे आवागमन कर रहे हैं.

गुजरात के नर्मदा जिले में थोड़ी-सी बारिश में 13 करोड़ की लागत से बना पुल दो हिस्सों में बंट गया है. ये पुल विभाग ने 2 साल पहले तैयार किया था. मगर, लोगों को ज्यादा दिनों तक सुविधा नहीं मिल सकी. अब हालत ये है कि लोग सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए रस्सी और सीढ़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी के जरिए गांव से शहर पहुंच पा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि नर्मदा जिले के 13 गांवों को राजपिपला शहर से जोड़ने के लिए करजन नदी पर पुल बनाया गया था. इस पुल का निर्माण कार्य इतना घटिया किया गया है कि थोड़ी सी बारिश में एक हिस्सा नीचे से धंस गया है और पुल के एक हिस्से के छोड़ पर 30 फीट से भी बड़ा गड्ढा हो गया है, जिसकी वजह से राजपिपला शहर आने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

गुजरात

एक छोर पर रस्सी, दूसरे पर लगा दी सीढ़ी

स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी पार करने के लिए पुल के अलावा दूसरे रास्ते से जाते हैं तो 25 किलोमीटर ज्यादा चलना होगा. इसकी वजह से लोगों ने एक नया उपाय किया है. सड़क के एक छोर से दूसरे छोर के बीच बड़ा गड्ढा हो गया है. ऐसे में उन्होंने पुल के एक हिस्से के छोर पर चढ़ने के लिए रस्सी बांध दी है और गड्ढे में उतरने के लिए एक सीढ़ी लगा दी है.

Advertisement

बारिश की वजह से दिक्कत

ग्रामीणों का कहना था कि बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में आने-जाने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, उन्होंने अपने स्तर पर आवागमन की जुगाड़ कर ली है. ग्रामीण रस्सी और सीढ़ी की मदद से अपने गांव से शहर आते-जाते हैं.

 

भारी वाहनों का गुजरना पहले से बंद

लोगों ने बताया कि पुल का इतना घटिया निर्माण किया गया है कि एक हिस्सा और पिलर भी नीचे धंस गया है. जिसकी वजह से पुल के ऊपर से भारी वाहन भी आने-जाने नहीं दिए जाते थे. अब तो यहां से बाइक क्या, पैदल भी निकल पाना संभव नहीं है. पुल का एक तरफ हिस्सा धंसने से 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया है.

गुजरात

13 करोड़ से बना था पुल

ये पुल राज्य के मार्ग मकान विभाग ने 13 करोड़ की लागत से 2 साल पहले तैयार किया था. स्कूल के बच्चों के साथ स्थानीय लोग करजन नदी पर बने पुल पर आने-जाने के लिए रस्सी और सीढ़ी का उपयोग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement