scorecardresearch
 

गुजरात के दाहोद में 3 फीट की दिव्यांग महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म

मेडिकल सांइस में भी कम होने वाला एक किस्सा दाहोद में देखने मिला है. सिर्फ तीन फीट की हाइट रखने वाली एक महिला जो की शारिरिक तौर पर विकलांग है ने एक सामान्य हाइट की बच्ची को जन्म दे दिया है.

Advertisement
X
3 फीट की दिव्यांग महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
3 फीट की दिव्यांग महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 फीट की दिव्यांग महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
  • मेडिकल साइंस के लिए एक मिरेकल
  • गुजरात के दाहोद की है घटना

एक ओर जहां कोरोना की महामारी में जिंदगी दम तोडती दिखती है तो वहीं गुजरात के दाहोद में एक ऐसी जिंदगी मुस्करायी है जिस की उम्मीद कम ही लोगों को थी. मेडिकल सांइस में भी कम होने वाला एक किस्सा दाहोद में देखने मिला है. सिर्फ तीन फीट की हाइट रखने वाली एक महिला जो की शारिरिक तौर पर विकलांग है ने एक सामान्य हाइट की बच्ची को जन्म दे दिया है. ये एक ऐसा चमत्कार है जिसे देख डॉक्टर भी हैरान हैं.

Advertisement

3 फीट की दिव्यांग महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म

इस महिला का नाम अंतरबेन डावर है जो मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के कोलाबईडा गांव की रहने वाली हैं. उनके पति एक पैर से विकलांग हैं. खुद की एक छोटी सी किराना दुकान चलाकर वे अपने जीवन बसर कर रही हैं.  32 साल की अंतरबेन गर्भवती हुईं तो उनके आखरी तीन महीने काफी मुश्किल भरे थे. हाइट कम होने और दिव्यांग होने की वजह से उन्हें कई सारी मुसीबतों का सामना करना पडा. 

क्लिक करें- गुजरात के इस गांव में कोरोना से 15 दिन में 50 से अधिक मौतें, पंचायत ने लगाया सेल्फ लॉकडाउन 

प्रेग्नेसी में दिक्कतें आईं तो अंतरबेन के पति उन्हें दाहोद ले गए जहां अलग-अलग डॉक्टरों को दिखाने के बाद उन्हें यहीं दाहोद के पडवाल अस्पताल में एडमिट करवाया गया. डॉ.राहुल ने जब जांच की तो महिला बेहोश हो चुकी थीं, उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से भी नीचे चला गया था और उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. हाइट कम होने की वजह से उनका गर्भाशय बढ गया था और फैफडे छोटे होने लगे थे. स्थिति को देखते हुए महिला को तुंरत वेन्टीलेटर पर कर दिया गया और डिलिवरी की तैयारी शुरू की गई. नॉर्मल डिलीवरी संभव ना होने की वजह से महिला का सी-सेक्शन करना पडा और फिर उन्होंने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया. 

Advertisement

मेडिकल साइंस के लिए एक मिरेकल 

इस अस्पताल के डॉ.राहुल पडवाल का कहना है कि इस हालात में जब महिला की हाइट कम हो, ऑक्सीजन लेवल इतना कम हो चुका हो और वो  दिव्यांग भी हो, ऐसी स्थिति में महिला और बच्चे दोनों को बचना ही मेडिकल साइंस के लिए एक मिरेकल है. जानकारी के लिए बता दें कि अब तक विश्व में 108 सेन्टीमीटर की उंचाइ रखने वाली महिला की डिलीवरी हुई है. वहीं अंतरबेन डावर की बात करें तो उनकी उंचाई 120 सेन्टीमीटर है यानी 3 फीट के आसपास.

Advertisement
Advertisement