scorecardresearch
 

गुजरात के वलसाड में 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला निकला सीरियल किलर, 4 राज्यों में कर चुका है मर्डर

वलसाड में 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला सीरियल किलर निकला. उसने बताया कि रेप के बाद वो महिला की हत्या कर देता था ताकि वो कभी पकड़ा न जा सके. उसने बताया कि वो गुजरात समेत पांच राज्यों में हत्याओं की वारदात को अंजाम दे चुका है.

Advertisement
X
गुजरात के वलसाड में छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला निकला सीरियल किलर
गुजरात के वलसाड में छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला निकला सीरियल किलर

गुजरात के वलसाड में कॉलेज जाने वाली 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि आरोपी सीरियल किलर है. उसने गुजरात के अलावा अन्य चार राज्यों में हत्या और रेप की वारदातों को अंजाम दिया था. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि रेप के बाद जेल जाने से बचने के लिए वो महिलाओं की हत्या कर देता था. 

Advertisement

10 दिन पहले वलसाड के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने वापी रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है. इस सीरियल किलर ने गुजरात के अलावा चार अन्य राज्यों में रेप और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया था. 14 नवंबर को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली कॉलेज के दूसरे वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा का शव मोतीवाला फाटक के पास से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि छात्रा की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 10 अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की थी. 

हरियाणा का रहने वाला है आरोपी  

पुलिस को पता चला है कि आरोपी हरियाणा का रहने वाला है जिसके लिए टीम भेजी गई पर वह वहां पर नहीं था. फिर पुलिस ने सभी रेलवे स्टेशन को अलर्ट किया था जिसके आधार पर जब वह सोमवार रात वापी रेलवे स्टेशन पर उतरा तब पुलिस ने उसे पकड लिया. गुजरात में छात्रा के साथ रेप और हत्या के बाद बीते 10 दिनों में उसने हत्या की दो वारदातों को अंजाम दिया है. 

Advertisement

वलसाड एसपी ने क्या बताया? 

वलसाड एसपी करणराज बाघेला ने बताया कि आरोपी को पकडना मुश्किल था क्योंकि छात्रा की हत्या वाली जगह सुनसान थी और वहां कोइ सीसीटीवी नहीं था. छात्रा को बेहद सामान्य परिवार की बेटी है.  सोमवार की रात पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया उसके बाद उसने 4 और हत्या करने की बात कबूल की. आरोपी राहुल हमेशा ट्रेन से यात्रा करता था और ट्रेन में जिस लड़की या औरत पर नजर ठहरती उसके साथ मौका मिलते ही जबरदस्ती करता था. राहुल ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर को उसने बेंगलुरु से मुर्देश्वर जा रही ट्रेन में एक आदमी से बीडी पीने की छोटी बात पर हत्या कर दी.  

जेल जाने से बचने के लिए कर देता था मर्डर 

19 नवंबर को राहुल ने पश्चिम बंगाल में कटिहार एक्सप्रेस में लूट के इरादे से 60 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. 24 नवंबर को आरोपी ने तेलंगाना मेनगुरु स्पेशल ट्रेन में बलात्कर में विफल रहने के बाद एक महिला की हत्या कर दी थी. अक्टूबर महीने में राहुल ने पुणे-कन्याकुमारी ट्रेन में एक महिला के बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी. उसने बताया कि वो पकड़ा न जाए, इसलिए महिलाओं की हत्या कर देता था. आखिरकार चार हत्याओं के बाद वलसाड पुलिस ने उसे दबोच ही लिया.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का मुख्य काम ट्रकों की चोरी का था. उसके ऊपर अलग-अलग राज्यों में चोरी के कुल 13 मामले दर्ज हैं. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वह ट्रकों की चोरी और गैर कानूनी हथियारों के मामले में जेल जा चुका है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement