scorecardresearch
 

वियतनाम से लौटे लोगों को धमकाकर रख ली थीं शराब की 3 बोतलें और 400 US डॉलर, जांच के बाद हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड

वियतनाम से लौटे चार लोग अहमदाबाद से कैब के जरिए वडोदरा जा रहे थे, तभी उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और तलाशी ली. उनसे शराब की तीन बोतलें, 400 अमेरिकी बोतलें और 12 हजार रुपये ले लिए. इस मामले में जांच के बाद हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
कपल समेत चार लोगों को धमकाकर रख ली थीं शराब की बोतलें, पुलिसकर्मी सस्पेंड
कपल समेत चार लोगों को धमकाकर रख ली थीं शराब की बोतलें, पुलिसकर्मी सस्पेंड

गुजरात के वडोदरा में रहने वाले कपल समेत 4 लोग वियतनाम से अहमदाबाद आने के बाद टैक्सी से वापस वडोदरा लौट रहे थे, तब टैक्सी को रोककर जांच करने वाले पुलिसकर्मियों ने दंपति को डरा धमकाकर उनसे 3 शराब की बोतल, 400 अमेरिकी डॉलर, 12 हज़ार रुपये कैश ले लेने के मामले में रामोल पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल खुमानसिंह दानाभाई को सस्पेंड किया गया है. 

Advertisement

बीते 5 अक्टूबर को दंपति वियतनाम से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने अहमदाबाद से वडोदरा के लिए टैक्सी बुक करवाई थी. वडोदरा पहुंचने के लिए टैक्सी एक्सप्रेस-वे होकर जा रही थी, लेकिन जब टैक्सी अदानी सर्किल पहुंची तो रामोल पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल खुमानसिंह दानाभाई समेत पुलिसकर्मियों ने टैक्सी को रोक लिया और उसकी तलाशी ली, जिसमें चार विदेशी शराब की बोतलें मिलीं. दंपति के पास शराब की परमिट होने के बावजूद इन शराब की बोतल को लेकर कार्यवाही करने के नाम पर उन्हें डरा धमकर हेड कांस्टेबल खुमानसिंह दानाभाई ने 3 शराब की बोतलें, 400 अमेरिकी डॉलर, 12 हजार रुपये कैश लेकर दंपति को छोड़ा था, जिसके बाद वडोदरा लौटे दंपति के रिश्तेदार रामोल पुलिस में शिकायत करने पहुंचे थे और पूरे मामले की जांच शुरू की गई थी. जिसमें हेड कांस्टेबल खुमानसिंह दानाभाई को कुसूरवार पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisement

शिकायत की बात पहली बार में नहीं सुनी गई

बता दें कि वडोदरा के दंपति को डरा धमकाकर उनसे 3 शराब की बोतलें, 400 अमेरिकी डॉलर, 12 हजार रुपये कैश लेने के मामले में दंपति के रिश्तेदार रामोल पुलिस थाने में जब शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो पहले तो उनकी बात नहीं सुनी गई थी, लेकिन इससे कुसूरवार पुलिसकर्मियों में डर फैल गया था और उन्होंने वडोदरा के दंपति को फोन करके 3 शराब की बोतल, 400 अमेरिकी डॉलर, 12 हजार रुपये कैश लौटाने की बात कहकर मामला दबाने की कोशिश भी की. हालांकि तब तक मामला उच्च पुलिस अधिकारियों तक पहुंच चुका था और मामले की जांच एसीपी कृनाल देसाई को सौंपी जा चुकी थी. 

पुलिसकर्मियों ने पहले धमकाया फिर ले ली बोतलें, अमेरिकी डॉलर

एसीपी कृनाल देसाई ने पूरें मामले की जांच की तो उन्होंने पाया कि अदानी सर्किल के पास टैक्सी रोककर जांच करने पर शराब की बोतल मिलने के बाद दंपति को डराया धमकाया गया था. उन्होंने शराब की बोतल का बिल बताया, उनके पास लिकर परमिट होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे 3 शराब की बोतलें, 400 अमेरिकी डॉलर, 12 हजार रुपये कैश ले लिए थे. मामले की सच्चाई सामने आने पर आखिरकार कार्रवाई करते हुए रामोल पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल खुमानसिंह दानाभाई को सस्पेंड किया गया है. हालाकि उनके साथ मौजूद दूसरे दो पुलिसकर्मियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जाने जो लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

पहले भी सामने आए ऐसे मामले

बता दें कि अहमदाबाद में पुलिसकर्मियों द्वारा डरा धमकाकर लोगों से रुपये लेने के मामले पिछले कुछ महीनों में लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें अहमदाबाद एयरपोर्ट से घर लौट रहे एक शख्स का मामला शामिल है, जिसमें सोला पुलिस ने शख्स को डरा धमकाकर रुपये ले लिए थे. इसके अलावा दिल्ली से अहमदाबाद क्रिकेट मैच देखने आए शख़्स को नाना चीलोड़ा के पास रोककर ट्रैफिक पुलिस ने डरा धमकाकर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफ़र करवा लिए थे. इन मामलों के बाद अब वडोदरा के दंपति का मामला सामने आया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement