scorecardresearch
 

गुजरात: कांग्रेस नेता परेश धानानी ने पकड़ा सांप, देखें VIDEO

परेश धानानी ने सांप पकड़ता वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया. गौरतलब है कि आम आदमी की छवि रखने वाले विपक्ष के नेता परेश धानानी का सांप पकड़ने के अंदाज वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया में पंसद किया गया.

Advertisement
X
परेश धानानी ने पकड़ा सांप
परेश धानानी ने पकड़ा सांप

Advertisement

गुजरात में विपक्ष कांग्रेस के नेता और अमरेली के विधायक परेश धानानी के हाथ में सांप पकड़ने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो परेश धानानी के गांधीनगर स्थित घर का है, जहां अचनाक जहरीला सांप आ गया. हालांकि गांव में किसानी करने वाले और मवेशियों को पालने वाले परेश धानानी ने कहा कि मुझे सांप पकड़ना आता है, उन्होंने तुंरत सांप को पकड़ लिया. 

दरअसल, परेश धानानी को जमीन से जुड़ा हुआ नेता कहा जाता है, इससे पहले भी उनका गन्ने खेत में काम करते हुए भैंस को दूते हुए वीडियो वायरल हो चुका है. परेश धानानी ने सांप पकड़ता वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया. गौरतलब है कि आम आदमी की छवि रखने वाले विपक्ष के नेता परेश धानानी का सांप पकड़ने के अंदाज वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया में पंसद किया गया.

Advertisement

उन्होंने सांप को पकड़ने के बाद उसे ऐसी सुरक्षित जगह पर छोड़ा जहां से वो रहायशी इलाके में ना आए और ना वो किसी के लिए खतरा बने.

Advertisement
Advertisement