गुजरात के हरामी नाला ने बीएसएफ की पाकिस्तानी मछुआरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है. जो ऑपरेशन कल गुरुवार को शुरू किया गया था, आज भी फुल स्पीड में जारी रहा. एक कदम आगे बढ़कर बीएसएफ ने 6 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है. बताया गया है कि ये सभी घुसपैठ की तैयारी में थे, लेकिन हेलीकॉप्टर से बीएसएफ के जवानों ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया और 6 मछुआरे पकड़े गए.
अब ये कार्रवाई उस समय की गई है जब पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के मछुआरों को पकड़ा जा रहा है. जनवरी के आखिरी सप्ताह से तीन मौके पर पाकिस्तान द्वारा भारत के मछुआरों को पकड़ा गया है. कई को पाकिस्तान की जेल में बंद भी कर दिया गया है. अब पाकिस्तान की उस हरकत के बीच बीएसएफ ने ये बडा एक्शन लिया है.
बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (बीएसएफ) के अधिकारी ने बताया है कि गुरुवार को हरामी नला में पाकिस्तानी नौकाओं को देखा गया था. इनपुट मिले थे कि कुछ मछुआरें घुसपैठ करने की फिराक में हैं. ऐसे में तभी एक्शन लेते हुए 11 नौकोओं को अपने कब्जे में ले लिया गया. अब आज जब उस ऑपरेशन को फिर आगे बढ़ाया गया तो 6 पाकिस्तानी मछुआरे पकड़ लिए गए हैं.
यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तानी नौका इस तरह से मिली हैं. पहले भी कई बार मछली पकड़ने वाली पड़ोसी देश की नौकाओं को पकड़ा जा चुका है. पिछले साल अगस्त और मई में भी इसी जगह पाकिस्तानी नौका को सुरक्षा बलों ने पकड़ा था. वैसे इस ऑपरेशन के जरिए अभी जिन पाकिस्तनी मछुआरों को पकड़ा गया है, उनसे पूछताछ का दौर जारी है. समझने का प्रयास है कि वे सभी किस उदेश्य से घुसपैठ करने जा रहे थे. उनके आगे की रणनीति समझने पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है.