scorecardresearch
 

गुजरात के भुज से 6 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया, 11 नौकाएं भी जब्त

गुजरात के भुज में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ लिया है. इसके अलावा 11 पाकिस्तानी नौकाएं भी अपने कब्जे में ले ली गई हैं. आरोप है कि ये सभी घुसपैठ करने की फिराक में थे.

Advertisement
X
गुजरात के भुज से 6 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया
गुजरात के भुज से 6 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान पकड़ रहा था भारतीय मछुआरे
  • बीएसएफ ने कल शुरू किया ऑपरेशन, घुसपैठ के थे इनपुट

गुजरात के हरामी नाला ने बीएसएफ की पाकिस्तानी मछुआरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है. जो ऑपरेशन कल गुरुवार को शुरू किया गया था, आज भी फुल स्पीड में जारी रहा. एक कदम आगे बढ़कर बीएसएफ ने 6 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है. बताया गया है कि ये सभी घुसपैठ की तैयारी में थे, लेकिन हेलीकॉप्टर से बीएसएफ के जवानों ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया और 6 मछुआरे पकड़े गए.

Advertisement

अब ये कार्रवाई उस समय की गई है जब पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के मछुआरों को पकड़ा जा रहा है. जनवरी के आखिरी सप्ताह से तीन मौके पर पाकिस्तान द्वारा भारत के मछुआरों को पकड़ा गया है. कई को पाकिस्तान की जेल में बंद भी कर दिया गया है. अब पाकिस्तान की उस हरकत के बीच बीएसएफ ने ये बडा एक्शन लिया है. 

बॉर्डर सिक्‍योरटी फोर्स (बीएसएफ) के अधिकारी ने बताया है कि गुरुवार को हरामी नला में पाकिस्तानी नौकाओं को देखा गया था. इनपुट मिले थे कि कुछ मछुआरें घुसपैठ करने की फिराक में हैं. ऐसे में तभी एक्शन लेते हुए 11 नौकोओं को अपने कब्जे में ले लिया गया. अब आज जब उस ऑपरेशन को फिर आगे बढ़ाया गया तो 6 पाकिस्तानी मछुआरे पकड़ लिए गए हैं.

यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तानी नौका इस तरह से मिली हैं. पहले भी कई बार मछली पकड़ने वाली पड़ोसी देश की नौकाओं को पकड़ा जा चुका है. पिछले साल अगस्त और मई में भी इसी जगह पाकिस्तानी नौका को सुरक्षा बलों ने पकड़ा था. वैसे इस ऑपरेशन के जरिए अभी जिन पाकिस्तनी मछुआरों को पकड़ा गया है, उनसे पूछताछ का दौर जारी है. समझने का प्रयास है कि वे सभी किस उदेश्य से घुसपैठ करने जा रहे थे. उनके आगे की रणनीति समझने पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है.

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement