scorecardresearch
 

Gujrat: धूमधाम से निकल रही बारात में बड़ा हादसा, बग्घी जलकर राख, बाल-बाल बचा दूल्हा

गुजरात के पंचमहाल में एक बारात निकाले जाने के दौरान घोड़ा बग्घी में आग लग गई. इसके बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया. यह घटना पंचमहाल की है.

Advertisement
X
आग से धू धूकर जल गई बग्गी  फोटो: वीडियो ग्रैब
आग से धू धूकर जल गई बग्गी फोटो: वीडियो ग्रैब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचमहाल के शहरा में हो रही थी शादी
  • घोड़ा बग्गी में रखी गई थी आतिशबाज़ी 

गुजरात के पंचमहाल शहर में एक बारात निकाले जाने के दौरान दूल्हे की घोड़ा बग्घी में आग लग गई. इससे बारात में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. यह घटना पंचमहाल की है. हादसे में दूल्हा बाल-बाल बच सका. हालांकि जिस घोड़ा बग्घी पर दूल्हा सवार था, वह जलकर खाक हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, शहर के मुख्य बाज़ार के जोगेश्वरी महादेव मंदिर के पास रहने वाले शैलेश भाई शाह के बेटे तेजस की बारात निकाली जा रही थी. धूमधाम से घोड़ा बग्घी पर बारात जा रही थी. उसी दौरान अचानक बग्घी में आग लग गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी विकराल थी. आग लगते ही एक व्यक्ति बग्घी से दूर गिरता दिखाई दे रहा है.

घोड़ा बग्गी में रखी थी आतिशबाजी, इसी से हुआ हादसा

घोड़ा बग्गी में दूल्हे की एन्ट्री के लिए आतिशबाज़ी रखी गई थी. एक ओर जहां लोग बैंडबाजे के साथ नाच रहे थे, तभी आतिशबाजी करते वक़्त बग्गी में आग लग गई. आग लगने की वजह से बारात में अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया.

गनीमत यह रही कि स्थानीय लोग पास की दुकान में रखे आग बुझाने वाले सिलिंडर ले आए और आग को बुझा दिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ, घोड़ा बग्गी में दूल्हा, छोटे बच्चे और कुछ लोग बैठे हुए थे, लेकिन वक्त रहते वो घोड़ा बग्गी से नीचे उतर गए.

Advertisement

(शार्दुल के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement