गुजरात के पाटन जिले में एक दलित व्यक्ति के हाथ का अंगूठा काटे जाने का मामला सामने आया है. क्रिकेट मैच के बीच गेंद उठाने को लेकर यह लड़ाई शुरू हुई थी. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
जिले के काकोशी गांव का यह पूरा मामला है. एफआईआर के अनुसार, गांव के स्कूल ग्राउंड में दबंग लोगों का एक समूह क्रिकेट मैच खेल रहा था. मैच के बीच एक दलित लड़के ने गेंद उठा ली थी. इसको लेकर क्रिकेट खेल रहे युवक भड़क गए. उन्होंने दलित समुदाय के सदस्यों का अपमान करने और डराने के इरादे से गेंद उठाने वाले लड़के को जातिसूचक गालियां दीं.
इस दौरान मौजूद जब लड़के के चाचा धीरज परमार ने इस पर आपत्ति जताई तो मामला शांत हो गया. हालांकि, बाद में शाम को धारदार हथियारों से लैस 7 लोगों के एक समूह ने धीरज और उसके भाई कीर्ति के घर हमला कर दिया. एक आरोपी ने दलित युवक कीर्ति का अंगूठा काट दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 326 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और भारतीय दंड संहिता और एससी-एसटी (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.