गुजरात में पाटीदारों ने इस बार पूरी तरह मूड बना लिया है कि अगर आरक्षण नहीं दिया तो वोट नहीं देंगे. शुक्रवार को पाटीदारों ने अहमदाबाद के बापू नगर इलाके में गुजरात सरकार के परिवहन मंत्री वल्लभ काकडिया को घेर लिया. वह एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे तो पाटीदारों ने उनका घेराव कर लिया.
पाटीदारों के घेराव के चलते मंत्रीजी के पसीने छूट गए. पाटीदार युवा सिर पर जय सरदार, जय पाटीदार की टोपी पहने बार-बार मंत्रीजी को एक ही बात कह रहे थे, आरक्षण दीजिए वरना वोट मत मांगिए. हालांकि मंत्रीजी ने उन्हें कह दिया कि कांग्रेस आप का इस्तेमाल कर रही है. इस पर पाटीदार युवाओं ने मंत्रीजी को जवाब दिया कि अगर बीजेपी आरक्षण देती है तो सभी पाटीदारों के वोट उन्हें जाएंगे.
आखिरकार मंत्रीजी ने जवाब दिया कि मैं भी एक पाटीदार हूं लेकिन मैं आरक्षण की मांग नहीं कर रहा हूं. इस बात पर सभी पाटीदार युवा भड़क गए और नारे लगाने लगे जय सरदार. मंत्रीजी युवा पाटीदार के सामने ज्यादा वक्त खड़े नहीं रह पाए और वहां से उन्हें निकलना पड़ा. उनकी घबराहट उनके चहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.
गौरतलब है कि गुरुवार को इसी तरह मोरबी में भी पाटीदार युवाओं ने वहां के स्थानीय बीजेपी विधायक कांति अमृतिया का घेराव किया था. मुश्किल से वो युवाओं के बीच से निकल पाये थे. साफ है कि पाटीदारों ने इस बार मूड बना लिया है कि वो किसी भी हाल में इस बार बिना आरक्षण मानने वाले नहीं हैं.