गुजरात के दिग्गज पाटीदार नेता और पूर्व सांसद विट्ठल रादडिया का सोमवार को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि विट्ठल रादडिया लंबे वक्त से बीमार थे. कल यानी मंगलवार को जामकंडोरना में उनका अंतिम संस्कार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.
विट्ठल रादडिया गुजरात बीजेपी के जाने-माने नेता थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट पर विट्टल रादडिया ने बड़ी जीत हासिल की थी. इस चुनाव में बीजेपी नेता विट्ठल रादडिया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कांधल जड़ेजा का हराया था.
विट्ठल रादडिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वे कैंसर से पीड़ित थे. अहमदाबाद के जायडस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री और उनके बेटे जयेश रादडिया ने सोमवार सुबह उनके निधन की सूचना दी. इलाज के दौरान वे अपनी याददाश्त खोने लगे थे. 60 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
પોરબંદરના પૂર્વ સાંસદ શ્રી વિઠ્ઠલભાઈ રાદડિયાના અવસાનના સમાચાર સાંભળી દુઃખ થયું. ગુજરાતે એક સક્ષમ ખેડૂત નેતા ગુમાવ્યા છે. સહકાર, કેળવણી અને રાજકીય ક્ષેત્રમાં પ્રદાન બદલ તેઓ હંમેશા યાદ રહેશે.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2019
विठ्ठल रादडिया छह बार विधायक रहे, और एक बार सांसद भी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे गुजरात के बेहद लोकप्रिय नेता थे, लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे. सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि विट्ठल रादडिया के निधन की सूचना पाकर वे आहत हैं. उन्होंने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है.Saddened by the demise of senior BJP leader Shri Vitthalbhai Radadiya. I express my deepest condolences to his family and friends.
Om Shanti...
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) July 29, 2019