गुजरात के गिर जंगल में कुछ लोगों द्वारा तेंदुए के एक शावक को परेशान करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग शावक को परेशान करते नजर आ रहे हैं. एक शख्स पेड़ की डालियों के बीच शावक को पकड़कर रख देता है.
बता दें जानवरों को इस तरह से परेशान करना वन्यजीव एक्ट के मुताबिक गैरकानूनी है. हालांकि आए दिन फिर भी ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. फिलहाल वन विभाग इस वीडियो के आधार पर जांच में जुट गया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.
गिर के फोरेस्ट अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वो ऐसे लोगों की पहचान करने में और गिरफ्तार करवाने में मदद करें. बता दें कि अब तक गिर के जंगल में शेर को परेशान करते हुए लोगों के कई वीडियोज वायरल होते रहे हैं.