scorecardresearch
 

तेंदुए के बच्चे को कर रहे थे परेशान, वीडियो वायरल होने के बाद तलाश जारी

गुजरात के गिर जंगल में कुछ लोगों द्वारा तेंदुए के एक शावक को परेशान करता हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग शावक को परेशान करते नजर आ रहे हैं. एक शख्स पेड़ की डालियों के बीच शावक को पकड़कर रख देता है.

Advertisement
X
शावक को परेशान करता हुआ शख्स
शावक को परेशान करता हुआ शख्स

Advertisement

  • घटना गुजरात के गिर जंगल की है
  • इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है

गुजरात के गिर जंगल में कुछ लोगों द्वारा तेंदुए के एक शावक को परेशान करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग शावक को परेशान करते नजर आ रहे हैं. एक शख्स पेड़ की डालियों के बीच शावक को पकड़कर रख देता है.

बता दें जानवरों को इस तरह से परेशान करना वन्यजीव एक्ट के मुताबिक गैरकानूनी है. हालांकि आए दिन फिर भी ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. फिलहाल वन विभाग इस वीडियो के आधार पर जांच में जुट गया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.

lepoard-2_101419011536.jpg

गिर के फोरेस्ट अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वो ऐसे लोगों की पहचान करने में और गिरफ्तार करवाने में मदद करें. बता दें कि अब तक गिर के जंगल में शेर को परेशान करते हुए लोगों के कई वीडियोज वायरल होते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement