scorecardresearch
 

गुजरात पुलिस ने 15 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा, वेश्यावृत्ति रैकेट में थे शामिल

गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में बिना वैलिड दस्तावेजों के रह रहे 52 बांग्लादेशी नागरिकों में से 16 को डिपोर्ट कर दिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में बिना वैलिड दस्तावेजों के रह रहे 52 बांग्लादेशी नागरिकों में से 15 को डिपोर्ट कर दिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. बाकी 36 अवैध प्रवासियों को 15 मार्च तक उनके देश वापस भेजा जाएगा. क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त भरत पटेल ने बताया कि ये अवैध प्रवासी वेश्यावृत्ति रैकेट में शामिल थे और इस अवैध व्यवसाय से होने वाली आय को फर्जी फर्मों के बैंक खातों के माध्यम से बांग्लादेश भेजते थे.

Advertisement

10 साल से रह रहे थे
पिछले साल अक्टूबर में क्राइम ब्रांच ने चंदोला झील, दानी लिमडा और शाह-ए-आलम जैसे क्षेत्रों से 52 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया था, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल थे. ये लोग 2 से 10 वर्षों से शहर में रह रहे थे. पटेल ने बताया, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय में हमने इन अवैध प्रवासियों के खिलाफ सबूत एकत्र किए और यह साबित किया कि वे बांग्लादेश के नागरिक हैं और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके शहर में रह रहे थे.'

उन्होंने कहा कि पुलिस ने 15 अवैध प्रवासियों, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी को डिपोर्ट कर दिया है और बांग्लादेश ने उन्हें स्वीकार कर लिया है. अन्य लोगों को जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है, 15 मार्च तक डिपोर्ट किया जाएगा, क्योंकि उन्हें वापस भेजने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement

जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ये अवैध प्रवासी किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल थे या किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े थे. महिलाओं की तस्करी और वेश्यावृत्ति के मामलों के बाद पुलिस ने अवैध प्रवासियों की बस्तियों का पता लगाने के लिए सैटेलाइट तस्वीरों और ऐतिहासिक मानचित्रों का अध्ययन किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement