गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी के आदेशानुसार राज्यभर में होटल और स्पा सेंटरों पर गुजरात पुलिस ने अचानक रेड की है. पिछले तीन दिनों से चल रही इस स्पेशल ड्राइव में अलग अलग 2 हजार से ज्यादा स्थानों पर राज्यव्यापी रेड की गयी है. राज्यभर में पुलिस ने 279 आरोपियों के खिलाफ केस कर 183 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गुजरात के होटल और स्पा सेंटर के आड़ में हो रहे देह व्यापार की प्रवृतियों को बंद कराने के आशय से पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा 35 से अधिक स्पा सेंटरों और होटल के लाइसेन्स रद्द करने की कार्यवाही भी की गयी है.
बता दें कि 17 अक्टूबर को गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने तमाम पुलिस अधीक्षक, पुलिस कमिशनर, रेंज अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये देह व्यापार से जुड़े स्पा सेंटर और होटलों पर रेड कर कार्रवाई करने की सूचना दी गयी थी.