scorecardresearch
 

साइबर ठगी के शिकार लोगों को पुलिस ने लौटाए 2.07 करोड़, गुजरात के गृहमंत्री ने सौंपे चेक

गुजरात पुलिस ने साइबर पीड़ितों को 2 करोड़ से अधिक रुपये लौटाए हैं. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने 9 लोगों को चेक के जरिए ठगाई की रकम को वापस किया है. राज्य के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई 'तेरा तुझको अर्पण' के तहत अपराधियों को पकड़कर संपत्ति को मूल मालिकों को वापस किया जाता है.

Advertisement
X
गृहमंत्री हर्ष संघवी पीड़ितों को दिए चेक
गृहमंत्री हर्ष संघवी पीड़ितों को दिए चेक

गुजरात पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के शिकार व्यक्तियों को 2 करोड़ से अधिक रुपये वापस किए हैं. गुजरात पुलिस ‘तेरा तुझको अर्पण’ परियोजना के तहत साइबर अपराधियों को पकड़कर पैसे वसूल करके निर्दोष नागरिकों को वापस लौटाती है. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को अपने कार्यालय से साइबर धोखाधड़ी में निर्दोष नागरिकों की गाढ़ी कमाई गंवाने वाले पैसे मूल मालिकों को लौटाए हैं. गृहमंत्री ने 9 पीडितों को ठगाई की रकम के चेक दिए हैं. 

Advertisement

पीड़ितों को लौटाए गए पैसे

गुजरात पुलिस की अनूठी परियोजना ‘तेरा तुझको अर्पण’ के तहत गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने अपने कार्यालय से साइबर धोखाधड़ी में निर्दोष नागरिकों की गाढ़ी कमाई गंवाने वाले पैसे मूल मालिकों को लौटाए. गुजरात राज्य साइबर अपराध सेल ने साइबर धोखाधड़ी में आम नागरिकों द्वारा खोए गए पैसे को वापस दिलाया है.

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी साइबर फ्रॉड के पीड़ित को चेक सौंपते हुए

यह पैसा गुजरात के नागरिकों द्वारा विभिन्न तरीकों जैसे निवेश धोखाधड़ी, फर्जी आवेदन, फर्जी लिंक, क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा धोखाधड़ी और ओटीपी धोखाधड़ी के माध्यम से खो दिया गया था. साइबर धोखाधड़ी के शिकार इन 9 व्यक्तियों को आज 2.07 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वापस की गई है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में 24 घंटे के भीतर साइबर अपराध के 100 मामले, पुलिस ने 1.49 करोड़ रुपये किए सीज

Advertisement

क्या है तेरा तुझको अर्पण योजना?

गुजरात पुलिस द्वारा राज्य के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई 'तेरा तुझको अर्पण' पहल के राज्य भर में सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में 'तेरा तुझको अर्पण' के तहत चोरी, डकैती या धोखाधड़ी जैसे अपराधों में ठगी या लूटी गई संपत्ति को मूल मालिकों को वापस किया जाता है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में जल्द शुरू होगी इमरजेंसी हेल्पलाइन 112, ट्रायल में 7 जिलों से मिले 1.49 करोड़ कॉल

'तेरा तुझको अर्पण' का मुख्य उद्देश्य पुलिस थाने में चोरी, डकैती आदि विभिन्न अपराधों में बरामद या जब्त की गई संपत्ति को न्यायालय के मार्गदर्शन में मूल मालिकों को शीघ्र वापस दिलाना है. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिकायतकर्ताओं और आवेदकों को पुलिस थानों के चक्कर लगाने की परेशानी से न गुजरना पड़े तथा नागरिकों का समय और ऊर्जा बर्बाद न हो. इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम और जन सुनवाई आयोजित करके उनकी संपत्ति उनके मूल मालिकों को वापस की जा रही है.

'तेरा तुझको अर्पण' गुजरात पुलिस की जनसेवा और नागरिकों के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बन रहा है, जिससे राज्य के नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement