scorecardresearch
 

गुजरात: पत्नी को मारकर कर ली दूसरी शादी, 'आंख की पहचान' से दो साल बाद धरा गया पति

गुजरात पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दो साल पुराने हत्या के मामले को सुलझाया. आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर बेटी को हाईवे पर फेंक दिया था और फिर दूसरी शादी कर ली थी. पांच साल के बेटे की पहचान के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच से आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

गुजरात के खेड़ा जिले में पुलिस कांस्टेबल की सतर्कता से दो साल पुराने हत्या के मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पति को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर दूसरी शादी कर ली थी. दो साल पहले अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक महिला और उसकी छोटी बेटी का शव मिला था. बच्ची बहुत छोटी थी और कुछ बोल नहीं पाई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला का नाम पूजा था और उसके पति ने ही उसकी हत्या की थी, लेकिन पुलिस को आरोपी का पूरा पता नहीं चल पाया था.

Advertisement

9 फरवरी को उसी हाईवे पर एक पांच साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल मिला, जो ठीक से बोल नहीं पा रहा था. पुलिस ने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की. इसी बीच पुलिस कांस्टेबल प्रदीप सिंह को शक हुआ कि इस बच्चे की आंखें दो साल पहले मिली बच्ची से मिलती हैं. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए दोनों को मिलवाया. बच्ची ने बच्चे को देखकर तुरंत कन्हैया कहा, जिससे पुष्टि हो गई कि दोनों भाई-बहन हैं.

तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंची पुलिस

कन्हैया अपने पिता का पूरा नंबर नहीं मिला सका, लेकिन उसने पांच अंकों का नंबर बताया. पुलिस ने तकनीकी जांच से चार संभावित नंबरों की पहचान की और जब कन्हैया को उनके मालिकों की तस्वीरें दिखाई गईं, तो उसने अपने पिता को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी उदय वर्मा को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पत्नी की हत्या कर दूसरी शादी कर चुका था आरोपी

पूछताछ में उदय वर्मा ने कबूल किया कि उसे अपनी पत्नी पूजा पर शक था, इसलिए उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बेटी को मारकर हाईवे पर फेंक दिया. उसे नहीं पता था कि बेटी जिंदा बच गई थी. हत्या के बाद वह उत्तर प्रदेश चला गया और फिर अहमदाबाद आकर मजदूरी करने लगा. यहां उसने दूसरी शादी कर ली और बेटे को भी मारने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement