गुजरात के राजकोट में शुक्रवार को कोविड अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आग लगने से 6 मरीजों की मौत हो गई. आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है. इस हादसे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जाहिर किया है.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, 'राजकोट के एक कोविड अस्पताल में आग लगने की खबर दुखद है. अहमदाबाद में अगस्त में इसी तरह की आग लगी थी. सरकार को इन मामलों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए. उन मरीजों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने अपनी जान गंवाई.'
आपको बता दें कि उदय शिवानंद मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू में तड़के 3 बजे आग लग गई. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है, इसकी जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ए.के. राकेश कौ सौंपी गई है.
इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'राजकोट में एक अस्पताल में आग लगने के कारण मरीजों की हुई मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है.'