गुजरात के राजकोट जिले में एक बुजुर्ग दंपति और उनके 35 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया. इन तीनों शवों को पुलिस ने मोटा रामपर गांव के पास से एक ऑटो रिक्शा से बरामद किया है. पुलिस को घटनास्थल से मृतकों द्वारा छोड़ा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को राजकोट जिले के पद्धारी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. तीनों के शव बुधवार सुबह करीब सवा 10 बजे एक ऑटोरिक्शा से बरामद किए गए.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया, "घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है और इससे पता चलता है कि परिवार आर्थिक संकट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा था. इसलिए तीनों लोगों ने ऐसा कदम उठाया. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है."
ऑटो रिक्शा चलाकर घर चलाता था बेटा
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान कादर मुकासम (62), उनकी पत्नी फरीदाबेन (59) और बुजुर्ग दंपति के बेटे आशिक (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक आशिक ऑटो रिक्शा चलाकर घर चलाता था.