scorecardresearch
 

गुजरात में राज्यसभा के लिए कांग्रेस ओर बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार ने नामांकन लिया वापस

साथ ही नामाकंन की प्रकिया में बीजेपी ने कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण राठवा का फॉर्म रद्द करने की काफी मांग की थी. हालांकि चुनाव आयोग ने फॉर्म पर सहमति दे दी और इसके बाद बीजेपी ने आज तीसरे उम्मीदवार का नाम वापस लेने का फैसला किया.

Advertisement
X
बीजेपी के कीरीट सिंह राणा और कांग्रेस के पा.वी वलेरा ने अपना नामांकन वापस लिया
बीजेपी के कीरीट सिंह राणा और कांग्रेस के पा.वी वलेरा ने अपना नामांकन वापस लिया

Advertisement

गुजरात में राज्यसभा की 4 सीट के लिए चुने जाने वाले सभी उम्मीदवारों का नाम लगभग फाइनल हो गया है. अब बीजेपी और कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवारों का जाना तय है. गुजरात विधानसभा का चुनाव उस वक्त काफी दिलचस्प हो गया था, जब कांग्रेस ओर बीजेपी ने अपने 3-3 उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करवाये थे.

साथ ही नामाकंन की प्रकिया में बीजेपी ने कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण राठवा का फॉर्म रद्द करने की काफी मांग की थी. हालांकि चुनाव आयोग ने फॉर्म पर सहमति दे दी और इसके बाद बीजेपी ने आज तीसरे उम्मीदवार का नाम वापस लेने का फैसला किया.

आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार के तौर पर कीरीट सिंह राणा और कांग्रेस के तीसरे उम्मीदवार के तौर पर पा.वी वलेरा ने अपना नामांकन वापस लिया. अब राज्यसभा के लिए दोनों पक्ष के सिर्फ़ दो-दो उम्मीदवार ही रहेंगे. इस वजह से बिना चुनाव चार राज्यसभा सीट की घोषणा हो जायेगी.

Advertisement

बीजेपी की ओर से पुरुषोत्तम रुपाला और मनसुख मांडविया ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस से अमी याज्ञनिक ओर नारायण राठवा ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

Advertisement
Advertisement