गुजरात बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने दिनेशभाई जेमलभाई प्रजापति और रामभाई मोकरिया को टिकट दिया है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भाजपा नेता अभय भारद्वाज की मौत के बाद ये दोनों सीटें खाली हो गई थीं. हालांकि, कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है.
बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा चर्चा रामभाई मोकरिया की है, जो की पोरबंदर के रहने वाले हैं, जिनकी राजनीति में कोई एक्टिव भूमिका नहीं है. रामभाई मोकरिया मारुति कुरियर कंपंनी के मालिक है, जो कि मारुति नाम से कई अलग-अलग कपंनियां चलाते हैं. वहीं, दिनेश प्रजापति उत्तर गुजरात से हैं, जो बीजेपी के बक्षीपंच मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
दिलचस्प बात है कि कांग्रेस इस राज्यसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतार रही है. क्योंकि चुनाव आयोग ने दोनों सीट के लिए अलग-अलग चुनाव करने की घोषणा की है और चुनाव अलग-अलग होते हैं तो कांग्रेस के पास इतने विधायक नहीं है कि वो इस चुनाव को जीत पाए.
बीजेपी का टिकट पाने वाले रामभाई मोकरिया ने कहा कि हम लोगों के विकास के लिए काम करेंगे और पार्टी नेताओं के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भाजपा नेता अभय भारद्वाज की मौत के बाद दोनों सीटें खाली हो गई थीं. दिनेशभाई जेमलभाई प्रजापति और रामभाई मोकरिया की जीत तय है.