scorecardresearch
 

गुजरात राज्यसभा चुनाव: 4 भाजपा उम्मीदवारों में हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया सबसे अमीर, 279 करोड़ रुपये है कुल संपत्ति

भाजपा ने गुजरात से अपने राज्यसभा उम्मदीवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 279 करोड़ रुपये की कुल घोषणा के साथ हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया चार उम्मीदवारों में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने गुरुवार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भाजपा ने गुजरात से अपने राज्यसभा उम्मदीवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 279 करोड़ रुपये की कुल घोषणा के साथ हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया चार उम्मीदवारों में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने गुरुवार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. एक अन्य उम्मीदवार, भाजपा अध्यक्ष जे पी नाड्डा के पास कुल 9.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हलफनामे में उन्होंने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

नड्डा और ढोलकिया के अलावा, भाजपा ने जशवंसिंह परमार और मयंक नायक को मैदान में उतारा है. चार उम्मीदवारों में से किसी के खिलाफ कोई FIR नहीं है और न ही वे किसी आपराधिक कृत्य में शामिल रहे हैं. सभी ने अपने शपथ पत्रों में ये जानकारी दी है.

चुनावी हलफनामे से जुड़ी 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न के अनुसार, नड्डा की वार्षिक आय 24.92 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी मल्लिका की आय इसी अवधि के दौरान 5.26 लाख रुपये थी. दंपति के पास 9.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भाजपा अध्यक्ष की शैक्षिक योग्यता बीए और एलएलबी है.

सूरत स्थित डायमंड व्यवसायी, 76 वर्षीय गोविंद ढोलकिया, श्री रामकृष्ण निर्यात के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. उनके हलफनामे में कहा गया है कि 2022-23 में उनकी आय 35.24 करोड़ रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी की आय 3.47 करोड़ थी. ढोलकिया का परिवार 279 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है. 48 वर्षीय जशवंसिंह परमार एक सर्जन हैं और पंचमहल जिले के गोधरा में एक अस्पताल चलाते हैं.

Advertisement

उनके हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी कल्पाना एक लैब टेक्नीशियन हैं. जबकि 2022-23 में परमार की आय 1.38 करोड़ रुपये थी, उनकी पत्नी ने उस वर्ष 28.60 लाख रुपये कमाए. हलफनामे के अनुसार दोनों की संपत्ति मिलकर 14.98 करोड़ रुपये है. 52 वर्षीय मयंक नायक ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement