scorecardresearch
 

गुजरात RS सीट से किस मंत्री का कटेगा पत्ता: जेटली, पुरुषोत्तम या मांडविया?

फिलहाल बीजेपी के पास 99 सीट है, जिसके आधार पर बीजेपी को राज्यसभा के लिये महज 2 सीट ही मिल सकती है. चार सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. इनमें से 3 सीटों पर राज्यसभा सांसद मंत्री भी हैं. ऐसे में बीजेपी के किसी एक मंत्री की राज्यसभा की सीट गुजरात से जा सकती है.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

Advertisement

गुजरात में अप्रैल महीने में राज्यसभा की चार सीटों की टर्म पूरी हो रही है. वर्तमान में इन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. हाल ही में हुई विधानसभा के चुनाव में बीजेपी जहां 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी है. उसका सीधा असर राज्यसभा चुनाव में देखा जायेगा.

फिलहाल बीजेपी के पास 99 सीट है, जिसके आधार पर बीजेपी को राज्यसभा के लिये महज 2 सीट ही मिल सकती है. चार सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. इनमें से 3 सीटों पर राज्यसभा सांसद मंत्री भी हैं. ऐसे में बीजेपी के किसी एक मंत्री की राज्यसभा की सीट गुजरात से जा सकती है.

गुजरात में राज्यसभा की जो चार सीट हैं, उसमें से तीन मंत्री के तौर पर है. एक अरुण जेटली, दूसरे पुरुषोत्तम सोलंकी और तीसरे मनसुख मांडविया. वहीं चौथी सीट से शंकर वेगड सांसद हैं. विधायक की तादाद के अनुसार बीजेपी के 45 विधायकों पर एक राज्यसभा सांसद मिल सकता है. जिसके मुताबिक बीजेपी को सिर्फ 2 राज्यसभा सीट ही मिल पायेगी. देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या फि‍र क्रॉस वोटिंग का फायदा बीजेपी को मिलता है या नहीं.  अगस्त में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 7 विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. बड़ी मुश्क‍िल से कांग्रेस अपनी एक राज्यसभा सीट बचाने में कामयाब हुई थी.

Advertisement
Advertisement