गुजरात कांग्रेस के अहमद पटेल और बीजेपी के सांसद अभय भारद्वाज के निधन की वजह से खाली हुई राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 1 मार्च को चुनाव होगा. जिसके फॉर्म भरने के लिए आखिरी तारीख 18 फरवरी तय की गई है. इन चुनावों की वोटिंग 1 मार्च को सुबह 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच होगी और शाम 5:00 बजे वोटों की गणना की जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
गुरुवार के दिन चुनाव आयोग ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक दोनों ही सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव किए जाएंगे. इस वजह से दोनों ही राज्यसभा सीटों पर अलग-अलग वोटिंग होगी. और दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा में बीजेपी विधायकों की तादाद 115 तक पहुंच चुकी है. ऐसे में बीजेपी के विधायक ज्यादा होने की वजह से दोनों ही राज्यसभा सीटें बीजेपी के पाले में जाने की संभावना है.
इससे पहले राज्यसभा के सांसद एस. जयशंकर और जुगल ठाकोर के चुनाव में भी इसी तरह की प्रकिया अपनाई गई थी. जिसपर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि दोनों ही चुनावों को एक ही दिन अलग-अलग करना असंवैधानिक है. हालांकि इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अभी भी चल ही रही है.
इस बार भी राज्यसभा की दोनों सीटों के लिए चुनाव अलग-अलग हो रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के हाथ में एक भी सीट आने की संभावना कम ही जताई जा रही है. गौरतलब है कि 2017 में हुए राज्यसभा चुनाव में खुद अमित शाह ने कांग्रेस के अहमद पटेल को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. लेकिन उस वक्त अहमद पटेल एक वोट के डिफरेंस से चुनाव जीत गए थे. पिछले 2 लोकसभा चुनावों से कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हो रही है. और राज्यसभा में भी जो चुनाव हो रहे हैं उसमें भी बीजेपी बाजी मार ले जा रही है.