गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान जारी है. भारी संख्या में क्रॉस वोटिंग की अटकलें हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. तीन सीटों पर चार उम्मीदवार खड़े हैं. बीजेपी की ओर से अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत पक्की मानी जा रही है. लड़ाई तीसरी सीट को लेकर है. जिसपर कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटे उम्मीदवार हैं. वाघेला समेत कई कांग्रेसी नेता बागी हो चुके हैं. मतदान के बाद कई नेता बाहर आकर अपने वोट के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
आइए जानते हैं किसने किसको वोट दिया-
-कांग्रेस से बागी हुए नेता शंकर सिंह वाघेला मतदान करने पहुंचे. हाल में उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था. मतदान के बाद वाघेला ने कहा कि मैंने कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट नहीं दिया क्योंकि कांग्रेस जीतने नहीं जा रही.
-एनसीपी के दो विधायक भी मतदान करने पहुंचे. एनसीपी विधायक कांधल जडेजा ने कहा- कि हमनें कल ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी. गौरतलब है कि कांधल जडेजा ने सोमवार को कहा था कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोट देने का निर्देश दिया है. हालांकि उन्हीं के पार्टी के दूसरे विधायक जयंत पटेल ने कहा कि पार्टी यूपीए के साथ है और हमने अपनी विचारधारा के अनुसार वोट दिया है.
-कांग्रेस के विधायक राघवजी पटेल ने कहा कि गुजरात में केवल दो पार्टियां है बीजेपी और कांग्रेस. आप समझ सकते हैं कि मैंने कांग्रेस को वोट नहीं किया तो किसे किया होगा.
-वहीं कांग्रेस के दूसरे विधायक धर्मेंद्र जडेजा ने कहा कि हमने बीजेपी उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को वोट किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस कई सालों से उनकी बात नहीं सुन रही है.
राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान गांधीनगर में जारी है. शाम 6 बजे तक आएंगे नतीजे. कांग्रेस के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है.