बलात्कार के आरोप की वजह से पार्टी से इस्तीफा देने वाले गुजरात बीजेपी उपाध्यक्ष जयंती भानुशाली के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आया गया. रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने गुजरात हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करके कहा है कि वह इस केस में आगे जांच नहीं चाहती है. पीड़िता सूरत की रहने वाली है. वहीं पीड़िता के इस बयान को लेकर अधिकारी जांच पड़ताल करेंगे. हालांकि पीड़िता के बयान पर सभी हैरान हैं.
गुजरात हाईकोर्ट में जयंती भानुशाली ने शिकायत को रद्द करने के लिए याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने भानुशाली को ये कहते हुए आड़े हाथों लिया था कि दो बार समन भेजने के बावजूद उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए याचिका क्यों नहीं दायर की.
बहरहाल, पीड़िता के ताजा बयान को लेकर कोर्ट ने पुलिस को जांच करने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई सात अगस्त को होगी.
गौरतलब है कि खुद लड़की ने ही जंयती भानुशाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी और कहा था कि उसके खिलाफ भारी राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है.
बाइस वर्षीय लड़की का आरोप है कि जयंती भानुशाली ने फैशन डिजाइनिंग के अपने कॉलेज में दाखिला के लिए बुलाया था और इस दौरान उसके साथ उन्होंने रेप किया. पीड़िता ने इस मामले में ब्लैकमेल करने का भी आऱोप लगाया है.