नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर गुजरात के मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे बताई जाने वाली आनंदीबेन पटेल के पति आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाले हैं. अंग्रेजी समाचार वेबसाइट 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने ऐसी खबर छापी है.
आनंदीबेन गुजरात कैबिनेट में राजस्व मंत्री हैं. हालांकि उनके अपने पति से रिश्ते सामान्य नहीं हैं और करीब 20 सालों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.
अखबार ने लिखा है कि आनंदीबेन के पति मफतलाल पटेल AAP के वरिष्ठ नेताओं से मिले और पार्टी से जुड़ने की इच्छा जताई. बताया जा रहा है कि उनके साथ कुछ बुद्धिजीवी और अकादमिक जगत से जुड़े लोग भी आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. कॉलेज प्रिंसिपल रहे मफतलाल पटेल का कहना है कि मोदी के भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने संकेत दिए कि अगले हफ्ते वह AAP में शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वह यहां चुनाव लड़ने नहीं बल्कि साफ-सुथरी राजनीति करने आए हैं. AAP के उदय से वह शुरू से ही प्रभावित रहे हैं. 77 साल के मफतलाल पटेल 'मफतभाई' के नाम से लोकप्रिय हैं. करीब 50 साल पहले उन्होंने आनंदीबेन से शादी की थी. लेकिन 1985 में जब आनंदीबेन बीजेपी से जुड़ीं तो दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए.
मफतभाई ने मोदी के उनकी पत्नी पर बढ़ते प्रभाव को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और एलके आडवाणी को कई चिट्ठियां लिखीं. पिछले विधानसभा चुनाव में तो उन्होंने आनंदीबेन के खिलाफ ही प्रचार किया.