तूफान तौकते के बीच गुजरात में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. अमेरली राजुला के पास सोमवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्कल पर इसकी तीव्रता 4.5 मांपी गई है. हालांकि, किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. इस बीच तूफान तौकते को लेकर तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया गया है.
तौकते तूफान की वजह गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है. आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 50 टीमें तैनात की गई हैं. गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
24 घंटे में और खतरनाक हो सकता है तौकते
इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक हो सकता है. ये अपनी दिशा बदलकर आज शाम तक गुजरात के तट से टकरा सकता है. इसके करीब 12 घंटे बाद यानि 18 मई की सुबह तक ये चक्रवात पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है.
मुंबई में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई में आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है. बारिश को लेकर यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इसकी वजह से मुंबई में 5 जगह अस्थायी शेल्टर होम बनाए गए हैं. पश्चिमी मुंबई में एनडीआरएफ की 3 टीम और बाढ़ से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 6 टीमें भी तैनात की गई हैं.
केरल के कई इलाकों में भारी बारिश
केरल में तूफान का असर दिख रहा है. कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. अलप्पुझा में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भर गया है. तटीय इलाके के लोगों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है.