scorecardresearch
 

गुजरातः पानी में तिनके की तरह बहने लगी स्कूल बस, बाल-बाल बची नौनिहालों की जान

गुजरात के जामनगर जिले में एक स्कूल बस पानी में डूब चुके रास्ते से गुजरी तो पानी के तेज बहाव में बहने लगी. आसपास के लोगों ने देखा तो मदद के लिए भागे. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बस में सवार सभी 9 बच्चों, ड्राइवर और दो शिक्षकों का रेस्क्यू किया.

Advertisement
X
पानी के तेज बहाव में बहने लगी बस.
पानी के तेज बहाव में बहने लगी बस.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूचना पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
  • पानी में डूबी थी सड़क, फिर भी नहीं माना ड्राइवर

Gujarat News: गुजरात के जामनगर जिले में एक स्कूल बस पानी में तिनके की तरह बहने लगी. आनन-फानन में लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे बच्चों, ड्राइवर और दो अन्य का रेस्क्यू किया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जामनगर जिले में कालावड़ के पास से एक स्कूल बस गुजर रही थी. इस दौरान सड़क पर पानी का बहाव तेज होने की वजह से आवागमन बंद था. बस ड्राइवर इसके बावजूद बस को उसी रास्ते से निकालने लगा. इस वजह से पानी में बस बहने लगी. बस में 9 बच्चे, ड्राइवर और दो टीचर सवार थे. जानकारी के अनुसार, ये बस नेशनल स्कूल खरेड़ी की है. लोगों का कहना है कि ड्राइवर को पहले से जानकारी थी कि ये रास्ता बंद है, लेकिन फिर उसने पानी में डूबे इसी रास्ते से बस को निकाला.

यहां देखें वीडियो

रोड के ऊपर बहते पानी के बहाव में बस अनियंत्रित होकर बहने लगी. जब आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत लोग मदद के लिए भागे. सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों की मदद से सभी स्कूली बच्चों, ड्राइवर और शिक्षकों का रेस्क्यू किया.

Advertisement

राजकोट में बारिश के बीच गिरा फोफल नदी पर बना पुल

वहीं गुजरात के राजकोट जिले के जामकंडोरणा तहसील में बुधवार सुबह शुरू हुई बारिश के चलते फोफल नदी पर बना ब्रिज गिर गया. ब्रिज का कुछ हिस्सा गिरने की वजह से गोंडल और जामकंडोरणा को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन बंद हो गया. फोफल नदी उफान पर है, जिसके चलते ब्रिज टूट गया. कुछ लोगों का कहना है कि ब्रिज काफी पुराना था. 

यह भी पढ़ेंः

 

Advertisement
Advertisement