गुजरात के तीन बड़े शहरों में रामनवमी के मौके पर बड़ा बवाल हो गया. गुजरात के साबरकांठा, हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी की रथयात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. यह बवाल यही नहीं थमा और आगजनी की घटना हो गई. इस पूरे घटनाक्रम में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों में एसपी भी शामिल हैं.
इसके साथ ही आणंद के खंभात में भी रामनवमी के मौके पर बवाल देखने को मिला. रामनवमी की यात्रा के दौरान यहां कुछ लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम कन्हैया लाल बताया जा रहा है. खंभात में हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और 10 लोगों के हिरासत में लिया. फिलहाल, पुलिस ने हालातों पर काबू पा लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक
गुजरात में रामनवमी के मौके हुए इस बवाल के बाद कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, देर रात गुजरात के गृह मंत्री ने डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों को जिन जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं वहां पर दोबारा शांति बहाल की बात कही.
साबरकांठा में पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले किया
साबरकांठा में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की रामनवमी रैली पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि वीएचपी रामनवमी के मौके पर हिम्मतनगर के छापरीया इलाके में रामनवमी की यात्रा निकाल रही थी. इसी दौरान पथराव की वारदात को अंजाम दिया गया. उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल, यहां हालात काबू में हैं.
ये भी पढ़ें