scorecardresearch
 

गुजरात में सोशल मीडिया पर 'विकास' को लेकर चर्चा, जानिए कौन है 'विकास'

लोगों के जरिए शुरू किए गए इस विकास गांडो थायो छे के कैंपेन को अब कांग्रेस ने अपने कैंपेन के साथ जोड़ दिया है. कांग्रेस ने अहमदाबाद की सड़क पर जहां गड्ढे हैं या फिर गंदगी है वहां बैनर लगा दिया है कि संभल के चलना विकास गांडो थायो छे....

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर छाया विकास गांडो थायो छे
सोशल मीडिया पर छाया विकास गांडो थायो छे

Advertisement

'विकास गांडो थायो छे' यानी विकास पागल हो गया है. गुजरात में दो महीने बाद चुनाव होने वाला है, लेकिन चुनाव से पहले जिस तरह से गुजरात में विकास गांडो थयो छे छाया हुआ है उसने सत्ता पक्ष बीजेपी की नींद उड़ा दी है. दरअसल, गुजरात में जिसे विकास मॉडल कहा जाता है उसी विकास को लेकर अब लोग विकास की हंसी उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आम लोग हर फोटो के साथ अब विकास की टैग लाइन को जोड़ रहे हैं.

सड़क के गड्ढे की तस्वीर के साथ लोग लिख रहे हैं कि संभल के चलना विकास गांडो थायो छे. या फिर चलती तेज गाड़ी गड्ढे में गिर जाती है तो लोग कहते हैं कि जीएसटी तेजी से आ रहा था विकास बीच में आ गया. हर छोटी-छोटी बात को विकास के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि लोगों के जरिए शुरू किए गए इस विकास गांडो थायो छे के कैंपेन को अब कांग्रेस ने अपने कैंपेन के साथ जोड़ दिया है. कांग्रेस ने अहमदाबाद की सड़क पर जहां गड्ढे हैं या फिर गंदगी है वहां बैनर लगा दिया है कि संभल के चलना विकास गांडो थायो छे....

Advertisement

तो वहीं विकास नाम के इस कैंपेन से तिलमिलायी बीजेपी ने अब कांग्रेस को उन्हीं के शब्दों में जवाब देना शुरू कर दिया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने एक पब्लिक मीटिंग में कहा कि विकास भले ही पागल हो गया है, लेकिन वो पागल ठीक नहीं हो रहे हैं. हमारे राज में कांग्रेस के राज की तरह भष्ट्राचार और बेरोजगारी नहीं बढ़ी है.

बता दें कि विकास के नाम पर अब तक नरेन्द्र मोदी चुनाव जीतते आये थे. वैसे में छोटी से छोटी बात अब सोशल मीडिया पर विकास के नाम से चल रही हैं, जो बीजेपी के खिलाफ आम आदमी की परेशानी को बयां करती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात बीजेपी के चुनाव में विकास काम आता है या नुकसान पहुंचाता है.

 

Advertisement
Advertisement