गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. इस वजह से स्टेट ट्रांसपोर्ट (एसटी) की बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि एसटी कॉर्पोरेशन ने अब 22 अगस्त से राज्य में अंतरराज्यीय बसों के फिर से संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में 40 बसें चलाई जाएंगी. निजी बसों के संचालन को लेकर अभी तक सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के पहले प्रदेश में 189 वॉल्वो और एसटी बसें दौड़ाई जाती थीं, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए एसटी निगम ने 22 मार्च से वॉल्वो एसटी बस का संचालन बंद कर दिया था.
22 अगस्त से 17 वॉल्वो बसों को अहमदाबाद के नेहरु नगर से वडोदरा, राजकोट, नवसारी के बीच दौड़ाया जाएगा. 13 एसी वाली स्टेट ट्रांसपोर्ट बसों को अहमदाबाद से डीसा, भावनगर, भावनगर से मोरबी और गांधीनगर से अमरेली के बीच दौड़ाया जाएगा. इसके अलावा 10 एसी स्लीपर बसों को गांधीनगर से द्वारका, गांधीनगर से सोमनाथ, गांधीनगर से भुज, गांधीनगर से दीव और भुज से वडोदरा के बीच चलाया जाएगा.
इस संबंध में एसटी निगम के सचिव केडी देसाई ने कहा कि एसटी निगम द्वारा 22 अगस्त से प्रथम चरण में 40 प्रीमियम बसों का संचालन शुरु किया जाएगा. राज्य के सभी यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ एसटी निगम द्वारा गुजरात से राजस्थान जा रही 128 ट्रिप का संचालन भी शुरु कर दिया गया है.
दिल्ली में खुलेंगे होटल और साप्ताहिक बाजार, DDMA ने जारी किए आदेश
एसटी निगम द्वारा सरकार की गाइडलाइन अनुसार ही एसटी बस सेवा शुरु करने का निर्णय किया गया है. यानी कि इन सभी एसी बसों में यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.