गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति ने अहमदाबाद में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. चुनावी तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक की अध्यक्षता गुजरात कांग्रेस के प्रभारी गुरदास कामत ने की.
तैयार होगी उम्मीदवारों की लिस्ट
इस बैठक में चुनाव लड़ने के लिए तैयार लोगों से एजेंडा गुजरात पर फॉर्म मंगाए गए थे. गुजरात की कुल 182 सीटों के लिए 1500 लोगों ने चुनाव लड़ने का फॉर्म दिया है. पार्टी अब आखिरी उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेगी.
गुजरात में जल्द चुनाव की संभावना
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस गुजरात में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. चुनावी तैयारियों में लगी कांग्रेस को लग रहा है कि गुजरात में जल्द ही चुनाव हो सकते हैं. अहमदाबाद में हुई बैठक में पार्टी ने सभी को एक हो कर चुनाव लड़ने की नसीहत दी. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान प्रबंधन की जानकारी भी दी. इस बैठक में लगे बैनर पर गुजराती भाषा में लिखा था, 'कोंग्रेस आवे छे' यानी कांग्रेस आ रही है.
चुनाव की तैयारियों में लगी कांग्रेस
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के लिए गुजरात चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना बेहद जरूरी माना जा रहा है. हालांकि गुजरात में 1995 से बीजेपी की ही सरकार रही है. ऐसे में कांग्रेस जीत के लिए एड़ी-चोट का जोर लगा रही है.