गुजरात के साबरकांठा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक ने दसवीं की एक होनहार छात्रा को शिकार बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. रेप का शिकार छात्रा ने पिछले महीने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में जमकर तालियां बटोरी थीं.
दुष्कर्म का शिकार हुई छात्रा अपने गांव में दसवीं कक्षा में पढ़ती है. छात्रा ने 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ पर जबरदस्त भाषण दिया था. उसके भाषण के बाद पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसे पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने उसे शिकार बना लिया. हालांकि, खुद पर हुए इस जुल्म के बाद भी छात्रा के इरादे डिगे नहीं हैं. वह पढ़-लिखकर पुलिस अधिकारी बनना चाहती है. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पेशे से मजदूर हैं छात्रा के माता-पिता
पीड़िता (15 वर्षीय छात्रा) का कहना है कि वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती है. विज्ञान और गणित उसके पसंदीदा विषय हैं. छात्रा का कहना है कि वह अपने बोर्ड के परिणामों के आधार पर स्ट्रीम का चयन करेगी. बता दें कि उसके माता-पिता पेशे से कृषि मजदूर हैं.
बोर्ड परीक्षा में फेल करने की धमकी दी
पुलिस के मुताबिक 33 साल के आरोपी स्कूल शिक्षक ने कथित तौर पर जन्मदिन के जश्न के बहाने छात्रा को होटल में बुलाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट भी की. शिक्षक पर बोर्ड परीक्षा में उसे फेल करने की धमकी देने का भी आरोप है.
मौसी की लड़कियां भी देने वाली हैं परीक्षा
इस घटना के बाद से ही लड़की अपनी मौसी के अपने पिता की बहन के साथ रह रही है, जिनकी 2 बेटियां भी परीक्षा देने वाली हैं. पीड़िता के चाचा ने कहा,'हम नहीं चाहते कि लोग और रिश्तेदार रोजाना आकर उसकी पढ़ाई में बाधा डालें. वह अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित है.'