गुजरात के सूरत में एक डंपर ने स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी और उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद वहां खड़े हुए लोग डंपर के पीछे भागे, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
यह घटना सूरत के मोटा बराछा इलाके की है. जहां रामचौक के पास स्कूटी पर सवार दो बहनों को डंपर ने टक्कर मारी थी. इसमें 22 वर्षीय नम्रता कोटडिया की मौत हो गई है. वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. उसके पिता अमरेली जिला के राजुला इलाके के रहने वाले हैं, जोकि सूरत में काम करते हैं. नम्रता अपनी पारिवारिक बहन के साथ स्कूटी पर सवार होकर रविवार की सुबह शोपिंग करने जा रही थी तभी ये हादसा हुआ. इस घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
इलाज के दौरान बड़ी बहन की मौत
दोनों घायल बहनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 22 वर्षीय नम्रता कोटडिया की मौत हो गई थी, जबकि मानसी का इलाज चल रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक डंपर स्कूटी सावर दो युवतियों को पीछे से टक्कर मारकर उन्हें घसीटते हुए लेकर जा रहा है.
3 सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम
डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार दोनों युवतियां सड़क पर ही गिर जाती हैं. यह देखकर आसपास खड़े लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हैं. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि युवतियां अपनी लेफ्ट साइड में ही चल रही हैं, लेकिन डंपर उन्हीं की साइड आकर टक्कर मारता है. 25 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज में डंपर चालक महज 3 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर रफ़ूचक्कर हो जाता है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस हादसे को लेकर उत्तराण पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. घटना को अंजाम देने वाला डंपर चालक मौके से कुछ किलोमीटर दूर डंपर को छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने डंपर जब्त कर ड्राइवर को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
(इनपुट- संजय राठौड़)