scorecardresearch
 

गणेश विसर्जन पर पाटीदारों ने फिर उठाई आरक्षण की मांग

सूरत में आज एक बार फिर गणेश विसर्जन यात्रा के बहाने जुटे हजारों पाटीदार समाज के लोगों ने अपनी आरक्षण की मांग दोहराते हुए गुजरात सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement
X
पाटीदारों ने फिर उठाई आरक्षण की मांग
पाटीदारों ने फिर उठाई आरक्षण की मांग

Advertisement

आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से गुजरात में आंदोलन कर रहा पाटीदार समाज किसी ना किसी बहाने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर हमला करने से नहीं चूकता है. गणेश चतुर्थी के दिन यूं तो गुजरात के सूरत में पाटीदार समाज द्वारा गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई थी, मगर इस यात्रा में शामिल हुए हजारों पाटीदारों ने अपनी आरक्षण की मांग दोहराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सूरत में पाटीदार बाहुल्य इलाका कहे जाने वाले वराछा में भी शहर के बाकी इलाकों की तरह भगवान गणेश की दस दिनों तक पूजा अर्चना किए जाने के बाद विसर्जन यात्रा निकली थी. वराछा इलाके के मानगढ़ चौक पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का जलाभिषेक कर, इस गणेश विसर्जन यात्रा में हजारों की तादाद में पाटीदार समाज के लोग शामिल हुए. सभी ने अपने सिर पर सफेद रंग की टोपी लगा रखी थी. इस टोपी के दोनों हिस्सों में से एक पर 'जय पाटीदार', जबकि दूसरे हिस्से पर 'जय सरदार' लिखा था. ऐसे ही स्लोगन वाली टोपी पहन कर हर्दिक पटेल ने गुजरात भर में अपने पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन छेड़ा था, जिसने हिंसक रूप ले लिया था.

Advertisement

सूरत में आज एक बार फिर गणेश विसर्जन यात्रा के बहाने जुटे हजारों पाटीदार समाज के लोगों ने अपनी आरक्षण की मांग दोहराते हुए गुजरात सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सूरत पाटीदार आरक्षण समिति के अल्पेश कथिरिया ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दिनेश बामणिया के खिलाफ दर्ज हुए मामले का मुद्दा भी उठाया.

गणेश विसर्जन यात्रा में जुटे हजारों पाटीदारों ने कई किलोमीटर चलकर अपनी गणेश मूर्ति का विसर्जन किया और जिस रास्ते से ये गुजरे उस रस्ते पर अराजकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन्हें रोकने के लिए कोई पुलिस भी मौजूद नहीं थी.

 

Advertisement
Advertisement