scorecardresearch
 

पहले 3500 तक आता था बिजली बिल, अब जीरो... 'PM सूर्य घर' के लाभार्थी जिससे मोदी ने की थी बात

जगदीश सुथार ने बताया कि फरवरी में इस योजना की घोषणा हुई थी. उन्हें मीडिया के जरिए इसके बारे में पता चला. फिर मार्च 2024 में उन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया. मई में उनके घर पर सोलर पैनल इंस्टॉल किया गया. उन्होंने 3.24 किलोवॉट का प्लांट लगवाया, इसके लिए उन्होंने 1.69 लाख रुपए खर्च किए और एक महीने के भीतर 78 हजार रुपए की सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में जमा हो गई.

Advertisement
X
जगदीश सुथार 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली' योजना का लाभ ले रहे हैं
जगदीश सुथार 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली' योजना का लाभ ले रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल फरवरी में 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली' योजना लॉन्‍च की थी, इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है. इतना ही नहीं, अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए सरकार की ओर से तगड़ी सब्सिडी भी दी जाती है. गुजरात के गांधीनगर में रहने वाले जगदीश सुथार ने मार्च 2024 में पीएम सूर्यघऱ मुफ्त बिजली योजना के लिए एप्लाई किया था, इसके बाद मई 2024 से उन्हें इस योजना के तहत बिजली मिलनी शुरू हो गई. 

बता दें कि जगदीश सुथार वही परिवार है, जिनके यहां सितंबर के महीने में खुद पीएम मोदी ये जानने के लिए पहुंचे थे कि उन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं. 

Advertisement

जगदीश सुथार ने बताया कि फरवरी में इस योजना की घोषणा हुई थी. उन्हें मीडिया के जरिए इसके बारे में पता चला. फिर मार्च 2024 में उन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया. उत्तर गुजरात बीज कॉर्पोरेशन की ओर से उन्हें योजना की बारीकियां समझाई गईं. इसके बाद मई में उनके घर पर सोलर पैनल इंस्टॉल किया गया. उन्होंने 3.24 किलोवॉट का प्लांट लगवाया, इसके लिए उन्होंने 1.69 लाख रुपए खर्च किए और एक महीने के भीतर इस योजना के तहत 78 हजार रुपए की सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में जमा की गई. इतना ही नहीं, पिछले 4 महीने में बिजली के 2 बिल आए हैं, जो कि शून्य हैं और उनके कस्टमर अकाउंट में 600 रुपए जमा भी हुए हैं. 

अब तक 4 लोगों के परिवार का हर 2 महीने में 3000-3500 के बीच बिजली बिल आता था, जो अब शून्य हो चुका है. साथ ही ज्यादा जेनरेट होने वाली बिजली का पैसा भी अकाउंट में जमा होने लगा है, हालांकि ये रकम उनके बैंक खाते में साल के अंत में जमा होगी. 

Advertisement

इस योजना के तहत उनके बिजली उपभोग से ज्यादा उत्पन्न हुइ बिजली का प्रति युनिट 2.25 रुपए मिलते है जो उनके बिल में दिखते है और साल के अंत में यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा होगा. 

पीएम मोदी ने जगदीश से इस योजना के अलावा स्वच्छ भारत अभियान और जल संग्रह के बारे में भी बात की थी. पीएम मोदी की मुलाकात के बाद कई लोगों ने जगदीश से इस योजना के बारे में जानकारी ली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement