गुजरात के कच्छ जिले के रापर तहसील में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. बहू को घर से भगाने में उसके परिवार के सदस्यों का हाथ होने की आशंका में ससुराल वालों ने जबरन खौलते तेल में हाथ डलवा दिया.
जानकारी के अनुसार, ससुराल वालों ने लड़की के परिवार को गर्म तेल में हाथ डालकर बेगुनाही साबित करने के लिए दबाव डाला. उन्होंने कहा कि यदि लड़की के भागने के पीछे वे नहीं हैं, तो फिर गर्म तेल में हाथ डालें.
इसके बाद परिवार के लोगों को ऐसा करना पड़ा. खौलते तेल में हाथ डालने की वजह से परिवार के छह सदस्य बुरी तरह से जल गए.
बुरी तरह से जलने की वजह से सभी को रापर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.