गुजरात में सरकारी योजना के तहत टीका लगाए जाने के बाद को दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. एक अन्य बच्ची अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. छत्तीसढ़ में मौत मामले की जांच होगी
प्रदेश के सुरेंद्रनगर में यह मामला सामने आया. जिस सेंटर पर इन बच्चों को टीके लगाए गए, वह सरकार द्वारा ही संचालित होता है. जान गंवाने वाली दोनों बच्चियां जुड़वां बहनें थीं. बहरहाल, गुजरात सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
गौरतलब है कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद 13 महिलाओं की मौत हो गई थी. कई अन्य महिलाएं अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज करवा रही हैं.