scorecardresearch
 

गुजरातः यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- मोदी और योगी की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुजरात में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से गदगद आनंदी बेन पटेल ने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं हैं.

Advertisement
X
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं गवर्नर
  • 'आम जनता का इस चुनाव में बड़ा सहयोग था'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद दूसरी बार योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस बीच यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का कोई तोड़ नहीं है. उन्होंने ये बयान गुजरात के सूरत में एक निजी मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन में दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता. इस चुनाव में आप सबका बहुत बड़ा सहयोग था. बहुत से लोग प्रचार करने उत्तर प्रदेश गए थे. एक सुंदर वातावरण बना था.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पिछले 35-40 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब कोई मुख्यमंत्री दूसरी बार चुनकर आया हो. इसके लिए आप मुझे भी अभिनंदन दो.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया था. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद और केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं, विधानसभा में सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कराया गया. सबसे पहले सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली. उन्हें प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने शपथ दिलाई. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement