scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी, आपका अमेरिका में स्वागत है

अमेरिकी सीनेट के एक प्रतिनिधि मंडल और कारोबारियों ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से अहमदाबाद में मुलाकात की.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

अमेरिकी सीनेट के एक प्रतिनिधि मंडल और कारोबारियों ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से अहमदाबाद में मुलाकात की. इस दल का नेतृत्व इलिनुइस से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ऐरोन शॉक कर रहे है. ऐरोन शॉक ने मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया.

Advertisement

देखें क्या है नरेंद्र मोदी का नमो मंत्र...

मोदी से मुलाकात के बाद यूएस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री एक शानदार नेता हैं.  एरोन शॉक ने मोदी को वीजा देने के संबंध में तो कोई आश्वासन नहीं दिया लेकिन कहा कि अन्य रिपब्लिकन सांसदों के साथ वे इस दिशा में अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करेंगे. 

देश को Act की नहीं Action की जरूरत है: नरेंद्र मोदी

ऐरॉन शॉक ने कहा, 'अमेरिका के लिए भारत के अन्य हिस्सों से गुजरात में व्यापार करना ज्यादा आसान है.'

गौरतलब है कि 2002 गुजरात दंगों में मोदी की भूमिका को लेकर यूएस उन्हें वीजा देने से इनकार करता रहा है, लेकिन हाल के दिनों में मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अमेरिकी रुख में बदलाव देखने को मिला है.

अमेरिका के रुख में बदलाव इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है कि हाल ही में ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन ने भी नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंध तेजी से सुधारे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात में चुनावी जीत की हैट्रिक और बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति में मोदी की मजबूत छवि के कारण अमेरिका के रुख ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement

ऐरॉन शॉक के नेतृत्व में करीब 14 लोगों का प्रतिनिधि मंडल इन दिनों भारत आया हुआ है.

Advertisement
Advertisement