scorecardresearch
 

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे जॉन केरी

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सोमवार दोपहर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी का काफिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. हालांकि, जॉन केरी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. यह सड़क दुर्घटना उस वक्त हुई, जब केरी पाकिस्तान रवाना होने के लिए विमान पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे थे.

Advertisement
X

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सोमवार दोपहर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी का काफिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. हालांकि, जॉन केरी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. यह सड़क दुर्घटना उस वक्त हुई, जब केरी पाकिस्तान रवाना होने के लिए विमान पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, केरी के काफिले में शामिल एक वाहन एक हादसे का शिकार हो गया. गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि केरी के काफिले में शामिल दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. महात्मा गांधी सम्मेलन केंद्र में आयोजित सातवें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे एयरपोर्ट जा रहे थे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह एक मामूली दुर्घटना थी. विदेश मंत्री को अपनी कार से निकलने की जरूरत नहीं पड़ी. काफिले ने यात्रा जारी रखा.' केरी की कार को मामूली रूप से क्षति पहुंची. केरी की कार में पीछे से टक्कर मारने वाली कार को क्षतिग्रस्त होने के कारण काफिले से अलग कर दिया गया.

केरी सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह विमान से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement