गुजरात के वडोदरा में वायु सेना स्टेशन दार्जीपुरा के पास ऑटो रिक्शा और ट्रेलर ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं पीएम ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करके हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. वहीं घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- वडोदरा में हुए सड़क हादसे से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
कार को बचाने के फेर में हो गया हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया. सूरत से अहमदाबाद जा रहे ट्रेलर चालक ने अचानक एक कार को सामने आने पर स्टीयरिंग मोड़ा था, जिससे वह ट्रेलर पर से अपना निंयत्रण खो बैठा था. उसी समय रॉन्ग साइड से आ रहे ऑटो रिक्शा से जा टकराया. टक्कर के बाद वह वायुसेना की दीवार से जा टकराया.
ट्रेलर को काटकर निकाले गए शव
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटोरिक्शा में बैठे लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे. कई लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. लोगों का कहना है कि दुर्घटना में ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इसमें फंसे शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आलम यह था कि पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने ट्रेलर को काटकर शवों को बाहर निकाला है.