गुजरात के वडोदरा में आईसर ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है. वाधोडिया के पास हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि वडोदरा के पास एक सड़क दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने का निर्देश दिया गया है. जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मैं दिवंगत आत्माओं की प्रार्थना करता हूं.
Saddened by the accident in Vadodara. My thoughts are with those who lost their loved ones. Praying that the injured recover soon. The administration is providing all possible assistance at the site of the accident.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2020
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'वडोदरा में दुर्घटना से दुखी हूं. मेरे सांत्वना उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.'