scorecardresearch
 

वडोदरा यूनिवर्सिटी में अखबार की कटिंग में देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्टर, मचा बवाल

गुजरात की वडोदरा यूनिवर्सिटी में एक प्रदर्शनी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. उस प्रदर्शनी में हिंदू देवी-देवताओं के विवादित पोस्टर लगाए गए हैं. पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisement
X
अखबार की कटिंग में देवी-देवताओं के विवादित पोस्टर
अखबार की कटिंग में देवी-देवताओं के विवादित पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑर्ट के छात्रों ने लगाई थी प्रदर्शनी
  • हिंदू संगठन बोले-पुलिस करे कार्रवाई

गुजरात की वडोदरा यूनिवर्सिटी में अखबार कटिंग के रूप में हिंदू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं. एक प्रदर्शनी में इन सभी पोस्टर का इस्तेमाल किया गया जिस पर जमकर बवाल काटा जा रहा है. हिंदू संगठनों से लेकर छात्रों तक इसका विरोध कर रहे हैं. आरोप है कि जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

प्रदर्शनी पर बवाल, एक्शन की मांग

बताया गया है कि महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय में आर्ट के छात्रों द्वारा इस प्रदर्शनी को लगाया गया था. इस प्रदर्शनी में ही हिंदू देवी-देवताओं के ऐसे पोस्टर लगाए गए थे जिन पर रेप की घटना की जानकारी दी गई है. उस गैलरी में नग्न तस्वीरें भी लगा दी गई हैं. जब से वो सभी तस्वीरें वायरल हुई हैं, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठ रही है. अभी तक पुलिस या फिर यूनिवर्सिटी ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. 

जमीन पर तनाव की स्थिति

महाराज सयाजीराव यूनिवर्सिटी के अलावा भी दूसरी कई ऐसे कॉलेज हैं जहां पर ऐसे ही धार्मिक मुद्दों को लेकर बवाल मचा है. कही पर रामनवमी के दिन बवाल देखने को मिला है तो कही पर वेज-नॉनवेज खाने पर घमासान छिड़ा है. हर बार विवाद अलग रहता है लेकिन उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश समान रहती है. इन विवादों की वजह से ही जमीन पर तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है. अब यहां गुजरात में एक प्रदर्शनी की वजह से माहौल गरमा गया है.मामला क्योंकि देवी-देवताओं से जुड़ा हुआ है, ऐसे में छात्रों के अलावा राजनीतिक दल भी विरोध करने उतर गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement