scorecardresearch
 

गुजरात: जमीन के नीचे छुपा रखा था 35 तोला सोना-चांदी, पड़ोसी के घर चोरी में चाय वाला पकड़ाया

गुजरात के वलसाड पुलिस ने 4 महीने पहले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर से 35 तोला सोना-चांदी चोरी के मामले में पड़ोसी चाय विक्रेता को गिरफ्तार किया है. चार महीने पहले वलसाड जिले के तीगरा बगवाड़ा गांव के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दिनेश सोलंकी के घर चोरी हुई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के वलसाड पुलिस ने 4 महीने पहले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर से 35 तोला सोना-चांदी चोरी के मामले में पड़ोसी चाय विक्रेता को गिरफ्तार किया है. चार महीने पहले वलसाड जिले के तीगरा बगवाड़ा गांव के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दिनेश सोलंकी के घर चोरी हुई थी. जब पूरा परिवार घूमने के लिए गोवा गया था, तब उनके घर से 35 तोला सोना-चांदी चोरी हो गया था. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोर पकड़ा नहीं जा सका. आखिरकार पुलिस ने इस चोरी के मामले में पड़ोसी चाय विक्रेता विकास कोयरी को पकड़ा और पूरा माल बरामद कर लिया. उसने सोने-चांदी के जेवरात अपनी चाय की दुकान के नीचे जमीन में छिपा रखे थे. 

Advertisement

वलसाड जिले के पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने बताया कि पुलिस काफी समय से इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही थी. जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही थी, पुलिस को आस-पास रहने वाले लोगों पर शक हुआ और इसके बाद पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. 

पुलिस को लंबे समय से था शक
पुलिस को शुरू से ही शक था लेकिन आरोपी के पड़ोसी होने की वजह से पुख्ता सबूत नहीं मिल रहे थे. आखिरकार अपने डर और होशियार बनने की कोशिश में आरोपी विकास ने वो गलती कर दी जिसका पुलिस को इंतजार था और फिर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जिसमें उसने अपनी चोरी कबूल कर ली. पुलिस उसे साथ ले गई और उसकी चाय की दुकान के नीचे जमीन से चोरी का सारा माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

घर के पीछे गैस पाइप पर चढ़कर चोरी की
पुलिस के लिए परेशानी ये थी कि पूरे मामले में हर तरह के सबूतों की जांच करने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही थी. चोरी और डकैती करने वाले गिरोह के बारे में हर तरह की जांच की गई लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला. इसलिए जिस घर में चोरी हुई थी उसके आसपास नजर रखनी पड़ी और उसके बाद पुलिस को सबूत और आरोपी दोनों मिल गए. आरोपी विकास मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और 7 साल से किराए पर रह रहा था, इसलिए उस पर किसी को शक नहीं हुआ. पड़ोसी होने की वजह से आरोपी को चोरी वाले घर का नक्शा पता था और उसने घर के पीछे गैस पाइप पर चढ़कर चोरी की ताकि सीसीटीवी में कैद न हो सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement