scorecardresearch
 

दर्जी की छोटी सी दुकान का बिजली बिल आया 86 लाख, छूट गए पसीने, जानें पूरा मामला

गुजरात के वलसाड से हैरानी वाला मामला सामने आया है. जहां एक दर्जी के दुकान का बिजली बिल 86 लाख रुपए आ गया. इतना बिजली बिल देखते ही दर्जी के पसीने छूट गए.

Advertisement
X
86 लाख बिजली का बिल देख चैंक गए मुस्लिम अंसारी
86 लाख बिजली का बिल देख चैंक गए मुस्लिम अंसारी

गुजरात के वलसाड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दर्जी के दुकान का बिजली बिल 86 लाख रुपये आ गया. बिजली बिल देखते ही दर्जी के पसीने छूट गए. साथ ही दर्जी के सामने यह भी संकट पैदा हो गया कि आखिर वह 86 लाख रुपये कहां से चुकाएगा.

Advertisement

8 बाय 8 फीट दुकान का आया 86 लाख बिल

जानकारी के अनुसार वलसाड के चोरगली मार्केट में न्यू फैशन टेलर नाम से मुस्लिम अंसारी दर्जी की दुकान चलाते हैं. अंसारी की दुकान 8 बाय 8 फीट की है. आम तौर पर उनका बिल 1300 से लेकर 2500 तक महीने का आता था. लेकिन इस महीने का बिल 86,41,540 रुपए आ गया. अपनी जिंदगी में कभी एक साथ इतनी रकम नहीं देखने वाले मुस्लिम अंसारी की हालत पतली हो गई.

यह भी पढ़ें: घर का बिजली बिल हो जाएगा जीरो, बस करना होगा ये काम

हालांकि, उन्होंने सोचा कि शायद मीटर रीडर में गलती हो गई थी, इसलिए इतना बिल आया है. वहीं, जब उन्होंने बिल ऑनलाइन चेक किया तो वहां, भी इतना ही दिखा रहा था. इसके बाद उन्होंने बिजली कंपनी के कर्मचारी से संपर्क किया और चेक करने को कहा. बिजली कंपनी के कर्मचारी ने बिल चेक किया तो उपयोग किए गए यूनिट के हिसाब से बिल सही था. फिर भी अंसारी ने कहा कि यह नहीं हो सकता क्योंकि कभी उसने इतने यूनिट बिजली उपयोग नहीं किया है.

Advertisement

अधिकारी से मिलने पर ठीक की गई गलती

कर्मचारी से जब अंसारी को मदद नहीं मिली तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी से संपर्क किया. जब अधिकारी ने जांच किया तो पता चला कि कंपनी की गलती की वजह से 1010298 यूनिट बिल आया था. जिसकी वजह से 86,41,540 का बिल हो गया था.

यह भी पढ़ें: 'दादा से लेकर मैं... मेरी तीन पीढ़ियों ने कभी बिजली बिल नहीं भरा', बोले केंद्रीय मंत्री

हालांकि, इसके  बाद बिजली कंपनी की ओर से गलती सुधारी गई. अब दर्जी के दुकान का बिल 1540 रुपए हो गया है. जिससे अंसारी को राहत हुई है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह खबर फैल जाने से कई लोग अब अंसारी की दुकान देखने को भी पहुंच रहे हैं. जिसके चलते दर्जी के दुकान पर खूब भीड़ भी एकत्रित हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement