scorecardresearch
 

हार्दिक पटेल को 'बड़ी जिम्मेदारी' मिलने की सुगबुगाहट, गुजरात के सीनियर नेता नाखुश, राहुल गांधी से मिले

गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इससे पहले कांग्रेस पार्टी में आपसी तनाव सामने आ रहा है. राहुल हार्दिक पटेल को बड़ी जिम्मेदारी देना चाहते हैं, वहीं सीनियर नेता इसके खिलाफ हैं.

Advertisement
X
गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता दिल्ली में राहुल गांधी से मिले
गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता दिल्ली में राहुल गांधी से मिले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के सीनियर नेता आज राहुल गांधी से मिले
  • राहुल गांधी हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का अध्यक्ष बना सकते हैं

पंजाब की रार अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, इसी बीच गुजरात में भी कांग्रेस के लिए संकट खड़ा होता दिख रहा है. दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी को कांग्रेस आलाकमान बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रहा है, जिसको लेकर सीनियर नेता नाखुश बताए जा रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली में आज मीटिंग भी हुई. गुजरात के सीनियर नेताओं समेत हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी राहुल गांधी से मिले.

Advertisement

माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान युवाओं को कांग्रेस की कमान सौंपने के मुड में है. ऐसे में हार्दिक पटेल को प्रदेश अध्यक्ष और जिग्नेश मेवानी को विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लेकिन कांग्रेस के सीनियर नेता इससे खुश नहीं हैं. माना जा रहा है कि दिवाली से पहले कांग्रेस आलाकमान गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के नाम की घोषणा कर सकता है.

आज गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली आए थे. इन्होंने राहुल गांधी से मीटिंग की थी. राहुल गांधी के निवास स्थान पर आज सुबह 10 बजे शुरू हुई मीटिंग में हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी करीब 12 बजे तक मौजूद थे. वहीं बाकी कांग्रेसी नेता 4 घंटे तक मौजूद थे.

हार्दिक पटेल फिलहाल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं. सूत्रों की मानें तो अगर राहुल गांधी हार्दिक पटेल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देंगे तो गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता पार्टी से इस्तीफा सौंप देंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement