scorecardresearch
 

गुजरात: रूपाणी कैबिनेट का विस्तार आज, 3 से 4 मंत्री लेंगे शपथ

Gujarat Vijay Rupani Cabinet expension गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों के कल दिए गए इस्तीफे के बाद आज रुपाणी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उम्मीद है कि इसमें तीन से चार मंत्री शपथ लेंगे. 

Advertisement
X
सीएम विजय रुपाणी(फाइल फोटो)
सीएम विजय रुपाणी(फाइल फोटो)

Advertisement

गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों के कल दिए गए इस्तीफे के बाद आज रुपाणी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उम्मीद है कि इसमें तीन से चार मंत्री शपथ लेंगे. जिनमें जवाहर चावड़ा, योगेश पटेल और धर्मेंद्र सिंह जडेजा के नाम सामने आए हैं.

बता दें कि गुजरात कांग्रेस को शुक्रवार को उस वक्त बड़े झटके लगे, ज‍ब उसके  मानावदर जिले से विधायक जवाहर चावड़ा और विधायक पुरुषोत्तम साबरिया ने इस्तीफा दे दिया है. ये दोनों इस्तीफे महज छह घंटों के भीतर दिए गए. 

दनमें से जवाहर चावड़ा  इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. ज‍बकि, पुरुषोत्तम साबरिया का कहना है कि जब आदेश मिलेगा तब बीजेपी में शामिल होंगे. 

चावड़ा ने 1990 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. कहा जाता है कि जब गुजरात में नरेंद्र मोदी की विकास हवा चली थी, तब भी जवाहर चावड़ा अपने बल पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. ऐसे में जवाहर चावड़ा के बीजेपी में शामिल होने का असर सौराष्ट्र की पांच लोकसभा सीटों पर सीधे तौर पर देखने को मिलेगा. 

Advertisement

वहीं कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी का दामन थामने वाले धर्मेंद्र सिंह जडेजा को पार्टी ने जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. उनके सामने कांग्रेस के अहिर जीवनभाई कुमभारवाडिया मैदान में थे. कांग्रेस उम्मीदवार को करीब 41 हजार वोटों से मात देकर धर्मेंद्र सिंह जडेजा इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रहे.

गौरतलब है कि वडोदरा के तहत आने वाली मंजलपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक योगेश पटेल की नाराजगी कुछ वक्त पहले सामने आ चुकी है. उनकी शिकायत रही है कि सात बार विधायक बनने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला. योगेश पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में मंजलपुर विधानसभा से जीतकर विधायक बने. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी चिराग झवेरी को 54276 वोटों से हराया था. 

वहीं, ओबीसी नेता और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलें लगाईं जा रही थीं. साथ ही कहा जा रहा था कि अल्पेश ठाकोर बीजेपी में सीधे मंत्री पद की शपथ भी लेंगे. लेकिन अब तक मामले में कोईपुख्ता बयान सामने नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement