scorecardresearch
 

गुजरात में कांग्रेस को झटका, विधायक हर्षद रिबदिया ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में जाने की अटकलें

गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. एक ओर जहां बीजेपी, AAP, एआईएमआईएम चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. वहीं कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. अब विसावदर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हर्षद रिबदिया ने अपना इस्तीफा दे दिया. विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
X
विसावदर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे हर्षद रिबदिया
विसावदर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे हर्षद रिबदिया

Gujarat Congress MLA Resignation: कांग्रेस की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. कांग्रेस को अब गुजरात में बड़ा झटका मिला. एमएलए हर्षद रिबदिया ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विसावदर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हर्षद रिबदिया ने विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य को अपना इस्तीफा सौंपा है. स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. गुजरात में साल में अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले विधायक का इस्तीफा कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है. चर्चा है कि रिबदिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस विधायक ललित वसोया के भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन बाद में उन्होंने बयान जारी करते हुए साफ कर दिया था कि वह किसी भी हालत में कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले नहीं हैं.

विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने विधायक का इस्तीफा स्वीकार किया

हार्दिक पटेल ने गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हुए बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. इसके बाद गुजरात यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह वाघेला ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात दौरे से 24 घंटे पहले उन्होंने यह इस्तीफा दिया था.

सर्वे में दावा- कांग्रेस की सीटें घटेंगी

पिछले दिनों सी वोटर ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपने सर्वे के नतीजे घोषित किए. इसके अनुसार, गुजरात में एक बार फ‍िर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. सर्वे में गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 135-143 सीटों पर कब्जा करते हुए दिख रही है. वहीं सर्वे में कांग्रेस को महज 36-44 सीटें दी गई हैं जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 

Advertisement
Advertisement