scorecardresearch
 

गुजरात में पारा 40 के पार, आज से 4 दिन तक चलेगी हीटवेव, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 48 घंटों तक गर्मी काफी तेज रहेगी. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का अनुमान जताते हुए कहा कि उत्तर गुजरात से दक्षिण गुजरात तक के जिलों में लू चलने का अनुमान है.

Advertisement
X
Gujarat Weather
Gujarat Weather

आमतौर पर गुजरात में होली के बाद गर्मी बढ़ती है पर इस बार होली से पहले ही मौसम विभाग ने गर्मी के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने आज से 4 दिन के लिए गर्मी का येलो अलर्ट दिया है. ये अलर्ट 13 जिलों के लिए जारी किया गया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 48 घंटों तक गर्मी काफी तेज रहेगी. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का अनुमान जताते हुए कहा कि उत्तर गुजरात से दक्षिण गुजरात तक के जिलों में लू चलने का अनुमान है. सौराष्ट्र और मध्य गुजरात के जिलों में भी लू चलने का अनुमान लगाया गया है. कुछ जिलों में गर्म एवं आर्द्र मौसम रहेगा.

अगर उत्तर गुजरात की बात करें तो बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर में यलो अलर्ट दिया गया है. वहीं मध्य गुजरात में अहमदाबाद, सौराष्ट्र में सुरेन्द्रनगर, राजकोट, जूनागढ, अमरेली, भावनगर, बोटाद और कच्छ में यलो अलर्ट दिया गया है. दक्षिण गुजरात में वलसाड और सुरत में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर पारा 40 के पार पहुंच जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement